10 हजार CCTV कैमरे अयोध्या के चप्पे-चप्पे पर रखेंगे नजर
Ram Mandir Inauguration : अयोध्या में सोमवार को होने वाले राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें 10,000 सीसीटीवी कैमरे लोगों की गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं और सादे कपड़ों में पुलिसकर्मी भी निगरानी के लिए तैनात किये गये हैं. अयोध्या में धर्मपथ और रामपथ से लेकर, जहां भक्तों की भारी भीड़ देखी जा रही है, वहीं हनुमानगढ़ी इलाके की गलियों और अशर्फी भवन रोड तक, पुलिसकर्मियों को सड़कों पर गश्त करते देखा जा सकता है.
मंदिर में रामलला की हुई प्राण-प्रतिष्ठा
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर देशभर के गणमान्य अतिथि भी मंदिर परिसर में मौजूद रहे. प्राण प्रतिष्ठा के दौरान मंदिर के गर्भगृह में सिर्फ पांच लोग ही मौजूद थे, इनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, यूपी राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, सीएम योगी आदित्यनाथ, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत शामिल थे. पीएम मोदी ने प्राण प्रतिष्ठा से पहले ग्यारह दिन का यम तप किया था. पीएम मोदी हाथों में पूजा की सामग्री लेकर मंदिर के गर्भगृह तक पहुंचे थे. इसके बाद पीएम ने पूजन में हिस्सा लिया और आराध्य श्रीराम को कमल के फूल चढ़ाए.
Global Spiritual Capital to witness the completion of Ram Mandir in Dec 2024
The goal of Ayodhya's con- tinuous development is to make the city more welcom- ing to tourists while also promoting economic expan- sion, especially in the area of micro, small, and medium-sized businesses. Prioritising transportation, infrastructure, and environ- mental sustainability are still top priorities. Not all infrastructure development is geared towards creating upscale lodging.
कहां बन रही है टेंट सिटी? 4000 संतों और उनके शिष्यों के लिए अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थल से सिर्फ 1 किलोमीटर की दूरी पर एक मिनी टेंट सिटी तैयार की जा रही है. ये टेंट सिटी 45 एकड़ एरिया में फैली हुई है. इसमें करीब 12000 लोगों के रहने का इंतजाम किया जा रहा है.
Dev To Desh Ram To Rashtra : PM
Modi highlighted the recent developments in Western Uttar Pradesh after the BJP government came to power in both the state and at the Centre, and underlined the government’s emphasis on boosting connectivity to all parts of UP through modern expressways
राम मंदिर का ये पुराना मॉडल आज भी धार्मिक आस्था का केंद्र
अयोध्या: पूरे विश्व में भगवान राम की जन्मस्थली के रूप में प्रसिद्ध अयोध्या करोड़ों हिंदुओं की आस्था का केंद्र है. रामनगरी में आकर लोग स्वयं को भगवान राम के सम्मुख पाते हैं. दर्शन-पूजन व स्नान के माध्यम से अपने जन्म-जन्मांतर के पापों को मिटाते हैं और मुक्ति का मार्ग भी खोजते हैं.